102 नॉट आउट. ये फिल्म बनी है गुजराती नाटककार सौम्य जोशी के नाटक ‘102 नॉट आउट’पर. उमेश शुक्ला ने इसे डायरेक्ट किया है. उमेश इससे पहले ‘ओह माय गॉड’ और ‘ऑल इज़वेल’ डायरेक्ट कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर और जिमीत त्रिवेदी जैसेकलाकारों ने इस फिल्म को खास बना दिया है.