राजस्थान के जोधपुर में पुलिस से बचने के लिए एक हिस्ट्रीशीटर महिला बनकर काफी समयसे बच रहा था. आदतन अपराधी इस शख्स का नाम दयाशंकर बताया जा रहा है. जब भी पुलिसउसे पकड़ने जाती तो घर पर एक महिला मिलती जो इशारे से बताती कि दयाशंकर घर पर नहींहै. हालांकि अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.