वनडे विश्वकप 2023. ये टूर्नामेंट कुछ ही महीने दूर है. और इस बार विश्वकप भारत मेंहो रहा है. इस वक्त भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI और ICC , ईवेंट को जानदार बनाने केलिए पूरे जोर शोर से लगे हैं. 19 अगस्त को ICC ने टूर्नामेंट का मैस्कॉट लॉन्च कियाहै. लल्लनटॉप की स्पोर्ट्स टीम इवेंट पर पहुंची वहां पहुंच कर उन्होंने लोगों सेबात की. लोगों ने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो. देखें वीडियो.