21 सितंबर, 2025 को शाम 5 बजे अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेजीएसटी 2.0 की घोषणा की, जिसमें टीवी और बाइक जैसी ज़रूरी चीज़ों पर करों में कटौतीकी बात कही गई. उन्होंने इसे वित्तीय बोझ कम करने, सामर्थ्य बढ़ाने और आत्मनिर्भरताको बढ़ावा देने वाला "दिवाली का तोहफ़ा" बताया, जिससे अमेरिकी व्यापार तनाव औरट्रंप के टैरिफ़ से उत्पन्न वित्तीय चुनौतियों का मुक़ाबला किया जा सके. क्या कहापीएम मोदी ने, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.