शोएब अख़्तर. पाकिस्तान के पूर्व पेसर. क्रिकेट छोड़ने के बाद से अख़्तर सोशलमीडिया पर खूब एक्टिव हैं. स्पेशली भारत-पाकिस्तान मैच पर उनका सोशल मीडिया देखनेलायक होता है. पल्लेकल में INDvsPAK मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ. शाहीन शाह अफ़रीदीकी बोलिंग से उत्साहित शोएब ने ट्विटर पर गब्बर सिंह को याद कर लिया. देखेंवीडियो.