भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी हुआकरता था. फिर सीरीज का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी करने का फैसला किया गया.सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इसे अपने लिए सम्मान की बात बताया. लेकिनउन्होंने पटौदी के नाम को इस सीरीज से जोड़े रखने की भी कोशिश की. हालांकि पूर्वपेसर करसन घावरी को लगता है कि सचिन ने वो नहीं किया जो करना चाहिए था. सचिनतेंदुलकर से नाराज हैं घावरीघावरी तो इस बात से नाराज हैं कि ये फैसला किया हीक्यों गया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.