Rajinikanth ने इंडियन सिनेमा में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी फिल्म Coolieरिलीज हुई है. ‘कुली’ को इसी तरह से मार्केट किया गया कि ये रजनीकांत के 50 साललंबे करियर का जश्न मनाती है. 14 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में खुली. कई शहरों मेंसुबह छह बजे के शो हाउसफुल चले. लोग ढोल-डमरू लेकर थिएटर्स के बाहर पहुंच गए. इसफिल्म की रिलीज को किसी त्योहार की तरह मनाया गया. यही कारण है कि अच्छे रिव्यूज नामिलने के बावजूद ‘कुली’ को मज़बूत ओपनिंग मिली. देखें वीडियो.