मैनचेस्टर का मौसम पहली बार क्रिकेट फैंस को मज़ा दे रहा है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 खेला जा रहा है और मैच चालू होने के बाद बारिश और बादल नज़र नहीं आए हैं. इस मौसम का मज़ा मैच में भी दिखा. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने टोटल 195 रन बोर्ड पर टांग दिए. लेकिन फख़र ज़मां बढ़िया बैटिंग करते हुए भी आदिल रशीद के जाल में फंस गए और उनका मैसिव सा दिखने वाला रिकॉर्ड भी बनवा गए. देखिए वीडियो.