एडम ज़ाम्पा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नई साइनिंग. हमवतन पेसर केन रिचर्डसन कीजगह विराट कोहली की टीम से जुड़े ज़ाम्पा का वक्त सही नहीं चल रहा. पहले T20 मेंअपने चार ओवर्स में 47 रन लुटाने वाले ज़ाम्पा, दूसरे मैच में फिर पिटे. ज़ाम्पा के3.5 ओवर्स में 42 रन कूटकर इंग्लैंड ने दूसरा मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली.देखिए वीडियो.