इंडियन क्रिकेट में दिनेश कार्तिक जैसा कमबैक शायद ही किसी ने किया होगा. क्रिकेटके मैदान से कमेंट्री मैदान पर पहुंचे बहुत से लोगों ने उन्हें सिरे से खारिज करदिया था. कई जानकारों का मानना था कि कार्तिक का करियर अब खत्म हो गया है. लेकिनIPL2022 में कमाल की बैटिंग करने के बाद कार्तिक एक बार फिर इंडियन टीम में वापसीकर चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने इंडियन टीम में वापसी के बाद BCCI की सोशल मडिया टीमको एक इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत के दौरान कार्तिक ने बताया कि अगर उनके पासदिमाग पढ़ने की शक्ति होती तो वो किसका दिमाग पढ़ते. देखें वीडियो