बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 75गेंद में 14 छक्कों की मदद से 157 रन जड़ें. उनकी इस पारी के बाद फिर से सवाल उठनेलगे कि वो टीम इंडिया में क्यों नहीं है? सरफराज खान ने केवल टेस्ट में इंटरनेशनलडेब्यू किया है. वह वनडे और टी20 में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि उनका फॉर्म दोनोंमें बढ़िया था. पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने टीम में सरफराज का सिलेक्ट ना होनेको 'शर्मनाक' बताया है. देखें वीडियो.