BJP नेता पूजा मोरे ने पुणे निकाय चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. एकपुराने वीडियो की वजह से उनका टिकट वापस ले लिया गया है. यह वीडियो मराठा आरक्षणआंदोलन के समय का है. क्लिप में वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करती नजरआ रही है. इस वीडियो में की गई टिप्पणियां अब विवाद की वजह बन गई है. इस मामले परमोरे का कहना है कि वो सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकर हैं. देखें वीडियो.