नए साल की शुरुआत के पहले राजस्थान के टोंक जिले के पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशलटीम (DST) ने 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. ये विस्फोटक 31 दिसंबर,2025 को बरूनी पुलिस स्टेशन इलाके के पास एक रूटीन चेकिंग के दौरान एक मारुति सियाजकार से बरामद किए गया. पुलिस ने इस विस्फोटक के बारे में क्या बताया? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.