रिंकू सिंह. कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज. यूपी से आने वाले रिंकू को आखिरकारटीम इंडिया में मौका मिल गया है. उन्हें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिलकिया गया है. और अब रिंकू ने पहली बार इस सेलेक्शन पर रिएक्ट किया है. 23 सितंबर सेशुरू हो रहे इन गेम्स में टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है.देखेंवीडियो.