धनाश्री वर्मा चहल. आप में से कई लोग इनके वीडियोज़ खूब देखते होंगे. इंस्टाग्राम रील्स देखने वाली जनता तो इनसे भली-भांति परिचित ही है. साथ ही क्रिकेट फ़ैन्स भी अब इन्हें बखूबी जान गए हैं. धनाश्री भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल की पत्नी हैं. हाल ही में आए ODI World Cup 2023 के थीम सॉन्ग में रणवीर सिंह के साथ धनाश्री भी दिखी थीं. और यूं तो ये पूरा गाना ही क्रिंज है, और लोगों ने इसकी खूब आलोचना भी की. लेकिन कई लोगों को इसमें धनाश्री के होने से समस्या हो गई.