दीपक हूडा. देर आए दुरुस्त आए. साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज में बेंच पर बैठने केबाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ़ मौका मिला. इस मौके को दीपक ने दोनों हाथों से लपकलिया. पहले मैच में रुतुराज गायकवाड को इंजरी होने की वजह से दीपक ओपन करने आए. 29बॉल पर 47 रन बनाए और इंडिया को जिता दिया. इसके बाद दूसरे मैच में दीपक हूडा ने वोकमाल कर दिया है देखें वीडियो