साल 2011 में भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. 2024 के पेरिस ओलंपिक्स में हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. और अब ग्रैंडमास्टर दोम्माराजु गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बने. लेकिन इन तीन बड़े इवेंट्स में एक व्यक्ति कॉमन है. माने तीनों जीतों में उसके किसी तरह से योगदान रहा है. शख्स का नाम है पैडी अप्टन. आगे की जानकारी के लिए पूरा वीडियो रेफर करें.