MotoGP भारत का पूरा हाल, लल्लनटॉप पर चार मिनट में देख लीजिए
तीन मेन रेस हुई. मोटो3, मोटो2 और मोटोGP. मोटो3, इस रेस में 250cc बाइकों की रेस होती है. मोटो2 इसमें 750cc की बाइके फर्राटा भरती हैं. और सबसे मेन और ईवेंट मोटोGP ‘GP’ माने ग्रैंड प्रिक्स. 1000cc की बाइकों की रेस.