तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सफाई दी थी. साल 2008 में प्रेसकॉन्फ्रेंस कर मामले पर सारी बातें बताईं थी. उनका कहना था कि उन्हें गंदा लगता हैकि ऐसी सफाई उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. वीडियो में देखिए नाना की सफाई.