भारतीय टीम ने भले ही Anderson Tendulkar Trophy ड्रॉ कराई हो, लेकिन इस सीरीज केदौरान कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठे. खासतौर पर Karun Nair और SaiSudharsan के. नायर की लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, लेकिन वो पूरीसीरीज में केवल एक ही अर्धशतक लगा सके. वहीं, युवा बल्लेबाज साई ने तीन मैच खेले औरउनके बल्ले से भी एक ही फिफ्टी निकली. Cheteshwar Pujara ने इन दोनों खिलाड़ियों काबचाव किया है. पुजारा ने इस सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्हेंलगता है कि भारत का प्रदर्शन बताता है कि ये टीम भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी.पुजारा ने नायर और सुदर्शन को लेकर क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.