T20 वर्ल्ड कप 2022 में युजवेन्द्र चहल को एक भी मैच में मौका नही मिला. 2021 मेंभी ऐसी ही कहानी थी, पर उस टूर्नामेंट के लिए चहल को स्क्वाड में भी नहीं चुना गयाथा. 2022 T20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने पर चहल ने खुलकर बातचीत की है.