आलोक वर्मा ने इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) की अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है. 31 जनवरी, 2019 तक की नौकरी बची थी उनकी. 10 जनवरी को उन्हें CBI डायरेक्टर के पद से हटाने के बाद फायर सर्विसेज़, होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस का डायरेक्टर जनरल बनाया गया था. इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 है, जबकि वर्मा 62 के हैं. तकनीकी तौर पर उन्हें ये पोस्ट दी ही नहीं जा सकती थी. फिर भी दी गई. क्यों दी गई, ये नहीं पता. क्या जान-बूझकर उन्हें ये पोस्टिंग दी गई, ताकि वो जॉइन न कर पाएं?