भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) AIFF के नएअध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने चुनाव में बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) कोहराया. चौबे ने 34 में से 33 वोट अपने नाम किए. चौबे लंबे समय से AIFF प्रेसिडेंटरहे प्रफुल्ल पटेल की जगह लेंगे. इंडियन फुटबॉल के दिग्गज बाईचुंग को वोटिंग केदौरान सिर्फ एक वोट मिला. देखिए वीडियो.