बर्मिंघम में 58 साल के इतिहास में टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत के दो हीरो रहे.पहले कप्तान Shubman Gill और दूसरे बॉलर Akash Deep. गिल ने भले ही 400 से ज्यादारन अकेले बनाए हों. लेकिन वो आकाश दीप ही थे. जिन्होंने इस बैटिंग फ्रेंडली विकेटपर कुल 10 विकेट चटकाकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) मेंटीम इंडिया की वापसी कराई. पहले मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले Jasprit Bumrahदूसरे मैच में उपलब्ध नहीं थे. आकाश दीप को उनकी जगह मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफपहली इनिंग में 4 और दूसरी में 6 विकेट लेकर उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी है.देखें वीडियो.