मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने का मामलासामने आया है. कॉन्सटेबल को सस्पेंड इसलिए किया गया क्योंकि उसने अलग तरह की मूंछेंरखी हुई थीं. ऐसे में उसे मूछे कटवाने का आदेश दिया गया था. हालांकि, सिपाही ने ऐसाकरने से मना कर दिया. जिसके बाद अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए उसे सस्पेंड करदिया गया. सस्पेंड किए गए सिपाही का नाम राकेश राणा है. देखें वीडियो.