इग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य और पैनिक अटैक पर खुलकर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि वो छह महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने पर भी एंग्जायटी की दवाओं पर हैं. बेन स्टोक्स ने पिछले साल ही अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया था. साल 2020 में ब्रेन कैंसर के चलते अपने पिता की मौत के बाद से ही बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य से परेशान थे. जिसकी वजह से उन्हें पैनिक अटैक्स भी आते थे. देखिए वीडियो.