रोहित शर्मा और विराट कोहली को फेयरवेल मैच मिलने वाला है? ये है BCCI का प्लान
बीते कुछ समय में भारतीय टीम के कई बड़े नामों ने संन्यास लिया. इसमें अश्विन का नाम भी शामिल था. लोगों के ऐसा लगा कि अश्विन को फेयरवेल मैच दिया जाना चाहिए था. अब कोहली और रोहित को लेकर भी ऐसा ही कुछ डर फैंस के दिल में है.