अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट’ के बाद जनता से जुड़े एक और बेहद अहम मुद्दे परफिल्म बनने जा रही है. नाम होगा ‘बत्ती गुल मीटर चालू’. फिल्म में बिजली की कमी,चोरी और बढ़ते बिल जैसी समस्याओं के बारे में बात की जाएगी. उत्तराखंड के बैकड्रॉपमें बन रही ये फिल्म एक लव स्टोरी होगी और इसका फ्लेवर फनी और तंज वाला रखा जाएगा.