6 दिसंबर की तारीख अयोध्या और देश के लिए एक बुरी याद है. इस दिन एक तांडव की नींवडाली गई जिसकी वजह से देश भर में दंगे हुए और बेगुनाह हिंदू मुसलमान मारे गए. कोईइसे काला दिन के रूप में देखता है तो कुछ लोग इसे गर्व से सेलिब्रेट करते हैं. तीनऔर लोग थे इस कथित गौरवयात्रा में शामिल. जिनकी वजह से शांति के दुश्मनों को गर्वकरने का मौका मिलता है. कुदाल लेकर बाबरी मस्जिद पर चढ़ने वाले. लेकिन इन तीनों केनाम बदल गए हैं. क्या है पूरी कहानी? देखिए ये वीडियो.