अमेरिका की कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भारत में एक बार फिर रेग्युलेटर्स के रडार पर है.कंपनी का बेबी शैंपू क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गया है. टेस्ट के दौरान कंपनी केशैंपू में हानिकारक तत्व मिले हैं. यह टेस्ट राजस्थान ड्रग्स कंट्रोल संस्थान नेकराया था. हालांकि कंपनी ने टेस्ट के नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है. भारतमें जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर मामले को सुलझे हुए अभी एक ही महीना हुआ है कि अबउसपर फिरसे तलवार लटकने लगी है.