बाबर आज़म की कप्तानी दोबारा जाने वाली है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 2023 वनडे और 2024T20 वर्ल्ड कप हारे कप्तान बाबर आज़म से सफेद गेंद की कप्तानी ले ली जाएगी. उनकीजगह मोहम्मद रिज़वान को मिलेगी. दावा ये भी है कि रिज़वान ही अब तीनों फ़ॉर्मेट्समें पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे.