नितिन नबीन की ताजपोशी बस एक शुरुआत बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले समयमें BJP संगठन और मोदी मंत्रिमंडल से कई बड़े विकिट गिरने वाले हैं. इनके बदले कमजाने पहचाने और युवा चेहरे को लाने की उम्मीद है. ये निर्णय BJP और RSS के बीच गहनविचार-विमर्श के बाद लिया गया. मकर संक्रांति के बाद इस पर काम भी शुरू हो सकता है,जो BJP के नेतृत्व के रोडमैप को नया रूप दे सकता है. देखें वीडियो.