भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. वजह है उनकी पसली कादर्द. बताया जा रहा है कि उनकी जगह मैनेजमेंट ने दिल्ली के कप्तान रहे आयुष बडोनीको टीम में मौका दिया है. आयुष पहली बार टीम में शामिल हुए है. वो दिल्ली के लिएखेलते है. मगर टीम इंडिया में उनके सलेक्शन के पीछे कोच गौतम गंभीर से तार जोड़े जारहे हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए वीडियो.