यूपी के रायबरेली में बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद मौर्य ने पुलिस पर उनके साथमारपीट करने के आरोप लगाए हैं. मौर्य का दावा है कि सलोन पुलिस ने आधी रात कोउन्हें घर से घसीटकर निकाला. थप्पड़ मारे और गालियां दी. उन्होंने आरोप लगाया किउन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया और रजाई ओढ़ाकर पीटा गया. पूरा मामला जानने के लिएदेखें वीडियो.