12 जनवरी की सुबह भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरवाट आई. मगर दोपहर तक मार्केट मेंउछाल आ गया. सेंसेक्स में आए इस अचानक बदलाव की क्या वजह थी? वीडियो में जानिए किभारत में नए अमेरिकी राजदूत र्जियो गोर के एक बयान ने बाजार की भावना को कैसे बदलदिया. ये भी जानिए कि पैक्स सिलिका पहल क्या है और इसमें भारत का शामिल होना क्योंजरूरी है.