IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के बीच हुए मैचभूलना मुश्किल है. पहले एनकाउंटर में LSG की जीत और दूसरे में RCB की. दोनों ही मैचमें खूब अग्रेशन दिखा. 1 मई को खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली-नवीन-उल-ह़क औरगौतम गंभीर आमने-सामने आ गए थे. और पहला मैच जीतने के बाद LSG के आवेश खान नेहेलमेट ज़मीन पर पटक-कर सेलिब्रेट किया था. देखें वीडियो.