जॉश हेज़लवुड ने एक बयान दिया था. वह बोले थे कि ऑस्ट्रेलिया वाले इंग्लैंड के मौकेखराब करने से चूकेंगे नहीं. इस पर बहुत बवाल हुआ. बाद में पैट कमिंस को सफाई भीदेनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद मिचल स्टार्क ने भी इस पर बोले. उन्होंने कहाकि आप मदर क्रिकेट से खिलवाड़ करते हुए दूसरे रिज़ल्ट्स के बारे में चिंता नहींकरते. हम यहां गेम्स जीतने आए हैं. इंग्लैंड अब ड्रॉ के दूसरी ओर है, इसलिए अगलेतीन गेम्स में कोई खास अंतर नहीं आने वाला. लोग उस बात को अलग ही दिशा में ले गए.