‘इतने डोले काफ़ी हैं तुम्हारे लिए?’ ऑस्ट्रेलिया को हरा, ज़ख़्मों पर नमक छिड़क गया विंडीज़!
रॉडने हॉग. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर थे, आजकल रिटायरमेंट के मजे ले रहे हैं. और इसी मजे के दौरान उन्होंने वेस्ट इंडीज़ की टीम पर एक कॉमेंट कर दिया. कॉमेंट ऐसा, जो अब भुलाए ना भूलेगा.