भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में धो के धर दिया. सच कहें तो इससेज्यादा मजेदार तो पिछला मैच था. हॉन्ग कॉन्ग वाला. इस मैच में तो भारत ने पाकिस्तानको हर फील्ड में पटक कर धर दिया. चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग…पाकिस्तानभारत के आगे कहीं नहीं टिका. भारत ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया. बची हुई बॉलों केलिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को 126 बॉल रहते हुए हरा दिया. वीडियोमें देखिए मैच का पूरा हाल.