टीडीपी आंध्र प्रदेश के लिए ‘विशेष राज्य’ के दर्जे की मांग कर रही है. यह मांगस्वीकृत न होने पर, चंद्रबाबू नायडू ने 11 फरवरी को दिल्ली में एक दिन का उपवासरखा. केंद्र सरकार के विरोध में. इस विरोध प्रदर्शन को उनकी पार्टी ने ‘धर्म पोरतदीक्षा’ नाम दिया है. खबर है कि नायडू सरकार ने एक दिन का विरोध दर्ज कराने के लिए11 करोड़ खर्च कर दिए हैं. वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला.