शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा संस्कृति की आलोचना करते हुए मज़बूतव्यक्तित्व वाले खिलाड़ियों की बजाय आज्ञाकारी खिलाड़ियों को तरजीह देने पर ज़ोरदिया है. अख्तर ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान अब मज़बूत व्यक्तित्व वाले और मैचविजेता खिलाड़ियों की बजाय आज्ञाकारी क्रिकेटरों और डरपोक फ़ैसले लेने वालों कोतरजीह देता है. क्या कहा है अफरीदी और अख्तर ने, जानने के लिए देखें वीडियो.