आईएमडीबी ने भारतीय सिनेमा की सबसे ज़्यादा हिट फ़िल्मों की अपनी सूची जारी कर दीहै, जिसमें पिछले 25 सालों से लगातार हर साल टॉप 5 फ़िल्मों में अपना दबदबा बनाएरखने वाले सितारों को शामिल किया गया है. इस सूची में शाहरुख़ ख़ान सबसे आगे हैं,जिनकी 20 फ़िल्में आईएमडीबी की सबसे लोकप्रिय फ़िल्मों में शामिल हैं, जिससे वेसलमान ख़ान, आमिर ख़ान, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन से आगे हैं. आमिर ख़ान और ऋतिकरोशन 11-11 फ़िल्मों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 10 हिटफ़िल्मों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अजय देवगन 7 फ़िल्मों के साथ पांचवें स्थान परहैं, जबकि अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज भी छह-छहफ़िल्मों के साथ प्रमुखता से शामिल हैं. क्या है इस पूरी लिस्ट में, जानने के लिएदेखें वीडियो.