सिर्फ एक रात बाद भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो जाएगा. उसमैच से ठीक पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नेकेएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि केएल राहुल इंजरीकी वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए हैं. और वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. ऐसेमें बाकी युवा खिलाड़ी मिले मौके को भुना सकते हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल बाईंजांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए हैं. और उन्हेंठीक होने में अभी वक्त लगेगा. राहुल का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इलाज हो रहा है.रिहैब से गुजरेंगे. ताकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले तक पूरी तरह से फिट हो जाएं.देखें वीडियो.