मुंबई की एक संस्था है टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज. इसका काम है सोशल ऑडिट करना. इस संस्था की एक टीम कोशिश ने 2017-18 में बिहार में चल रहे सभी बालिका गृहों का सोशल ऑडिट किया था. ये सोशल ऑडिट बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के आदेश पर किया गया था. कोशिश टीम ने सोशल ऑडिट के बाद 15 मार्च को बिहार सरकार को पूरी ऑडिट रिपोर्ट भेजी गई थी. 100 पन्नों की इस रिपोर्ट में पेज नंबर 51 पर दावा किया गया था कि मुजफ्फरपुर में चल रहे बालिका गृह सेवा संकल्प एवं विकास समिति में लड़कियों का यौन शोषण हो रहा है.