9 दिन जेल में रहने के बाद आखिरकार दिशा रवि को ज़मानत दी गई. ज़मानत देने के साथ हीजस्टिस धर्मेंद्र राणा ने पुलिस को नागरिकों के अधिकार के बारे में भी बताया. इसकेबाद ट्विटर पर लोग जस्टिस धर्मेंद्र राणा को कहने लगे कि यही काम उन्होंने सफूराज़रगर के वक़्त क्यों नहीं किया. ट्विटर पर लोग दो भागों में बंट गए और जस्टिसधर्मेंद्र प्रधान पर धर्म देखकर ज़मानत देने जैसी बातें करने लगे. देखिए वीडियो.