क्रिकेट विश्वकप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर एक नज़र दौड़ाइये. रातोंरात पॉइंट्स टेबलमें बड़ा उलटफेर हुआ है. विश्वकप की टेबल में एक टीम सीधे नीचे की टीमों से उठकरटैली में पांचवें नंबर पर आ गई है. उसके छह अंक हो गए हैं. इस टीम का नाम हैअफ़गानिस्तान. जिसने बीती रात श्रीलंका को सात विकेट हराकर टूर्नामेंट में अपनीउम्मीदों को ज़िंदा रखा है. देखें वीडियो.