PDF की पेरेंट कंपनी है Adobe और Adobe Flash Player उनका ही एक प्रोडक्ट था. इसेकंपनी साल 2020 में ही बंद कर चुकी है, लेकिन हैकर्स इसके नाम पर आपको चूना लगासकते हैं. जानकारी सामने आई है कि अडोबी फ्लैश प्लेयर की मदद से एंड्रॉयड फोन हैककरने की कोशिश हो रही है. पता चला है कि अडोबी फ्लैश प्लेयर जैसे दिखने वाले एक“फ्लू बोट” नाम के मालवेयर से आपके एंड्रॉयड फोन को हाईजैक किया जा सकता है. देखेंवीडियो.