पीयूष गोयल ने रितेश के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुखपर बयान दिया था. गोयल के मुताबिक, 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान प्रदेश केमुख्यमंत्री रहे विलासराव को आतंकी हमलों के समय बस अपने बेटे को फिल्म में रोलदिलवाने की चिंता थी. पंजाब में कारोबारियों को संबोधित करने के दौरान पीयूष ने येबात कही थी. अब रितेश ने इसका जवाब दिया है. वीडियो में देखिए रितेश ने इसके जवाबमें क्या लिखा है.