सोशल मीडिया पर एक वीडियो घूम रहा है. वीडियो देहरादून के दून हॉस्पिटल का है.हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में मरीज आराम कर रहे हैं. तभी कुछ PPE किट पहने युवा आतेहैं. मरीजों के मुंह पर लगे ऑक्सीजन मास्क हटाकर उन्हें जूस पिलाने लगते हैं. इनकीPPE किट पर एक स्टिकर लगा है. जहां बोल्ड और कैपिटल में लिखा है ABVP यानी अखिलभारतीय विद्याथी परिषद. ये युवा मरीजों के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछते दिख रहेहैं. दवा मिली कि नहीं, तबीयत कैसी है जैसी बातें. ABVP ने खुद कंफर्म कर दिया किये उनके ही कार्यकर्ता थे. देखिए वीडियो.