अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ. बाएं हाथ सेधुआंधार बैटिंग करने के साथ-साथ अभिषेक ठीक-ठाक बॉलिंग भी कर लेते हैं. घरेलूक्रिकेट में पंजाब के लिए ही खेलते भी हैं. अभिषेक के पिता का नाम राजकुमार शर्माहै. जो अभिषेक के कोच भी हैं. राजकुमार शर्मा भी पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलचुके हैं. 1985-86 में वो बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर पंजाब से नॉर्थ जोन अंडर-22 मेंखेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे. इसके बाद उन्हें खेलने का मौकानहीं मिला. निराश होकर वो दुबई गए.